महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा आज, बड़ी संख्या में पहुंच रहे साधु-संत; की गई ये तैयारियां

By: Pinki Wed, 22 Sept 2021 09:31:50

महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा आज, बड़ी संख्या में पहुंच रहे साधु-संत; की गई ये तैयारियां

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महंत नरेंद्र गिरी अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं, आज बुधवार को महंत नरेंद्र गिरि को अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से साधु-संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महंत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्‌टी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2 एडिशनल एसपी, 4 सीओ, 8 थानेदार, 2 कंपनी पीएसी और 400 दरोगा-सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मॉनिटरिंग के लिए डीआईजी/एसएसपी, आईजी रेंज और एडीजी जोन खुद मौजूद रहेंगे।

इससे पहले उनका पार्थिव शरीर बाघंबरी मठ से स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। वहां 5 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। महंत नरेंद्र गिरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद श्री मठ बाघम्बरी गद्दी लाया जाएगा, जहां पर महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को फूलों से सजाया जाएगा। जिसके बाद फूलों से सजाये गये विशेष रथ से शव को संगम ले जाया जाएगा। वहां पर पार्थिव शरीर को संगम स्नान कराने के बाद शव को दोबारा श्री मठ बाघम्बरी गद्दी लाया जाएगा।

महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम इच्छा थी कि उनकी समाधि बाघंबरी मठ में नींबू के पेड़ के पास दी जाए। यह बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी लिखी है। उन्हें समाधि देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक बड़ा गड्ढा भी बनाया गया है। कई टन फूल कोलकाता, पुणे व काशी से मंगाए गए हैं। संत परंपरा के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरी को अंतिम विदाई दी जाएगी।

इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही साथ दूसरे अखाड़ों के महंत और श्री महंत भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम शुरू, 12 बजे बाघंबरी मठ में नींबू के पेड़ के पास दी जाएगी समाधि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com